
चोरी के शक में उटरवाएँ महिला के कपड़े, मालिक, मैनेजर और सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जयपुर। राजस्थान के जयपुर से काफी हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शॉपिंग मॉल में चोरी के शक के चलते एक महिला के कपड़े तक उतरवा दिए गए। इसके बाद पीड़िता ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस के पास दर्ज कराई। पुलिस ने मॉल के मालिक, मैनेजर , और सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दरअसल, पीड़ित महिला कपड़े लेने के लिए मॉल गई थी। वहां महिला ने कुछ कपड़े पसंद किए और पहन कर देखने के लिए ट्राय रूम में गई। इसके बाद महिला ने ट्रायरुम से बाहर निकल जब सेल्समैन से अपनी साइज के कपड़े मंगवाए। सेल्समैन दूसरे कपड़े लेकर आया और महिला को दे दिए। महिला फिर कपड़े पहन कर देखने के लिए अंदर गई। इसके बाद जब महिला अपनी पसंद के कपड़े लेकर काउंटर पर पेमेंट के लिए गयी, तो उसी दौरान सेल्समैन ने काउंटर पर आकर कहा कि, पीड़िता ने जो कपड़े पहन कर देखे थे, उनमें से एक पीस कम है।
इसपर तुरंत ही पीड़िता ने अपना बैग के साथ साथ सारा सामान भी दिखाया, पर उसके पास कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद महिला गार्ड को बुलाया गया और महिला को ट्रायरूम में ले जाकर उसके कपड़े उतरवा कर उसकी तलाशी ली गयी। इसके बाद भी जब कुछ नहीं निकला। इसके बाद भी माल में काफी टाइम तक उसको बिठा कर रखा गया और पूछताछ की गई। इसके बाद बीते बुधवार को पीड़िता अपने पति के साथ जाकर जवाहर सर्किल पुलिस थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया। बाद में पीड़िता अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लाम्बा के पास पहुंची और पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। इस पर शोरूम के मालिक, मैनेजर व सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।