
हिमाचल प्रदेश : अब एक क्लिक से कर सकते है जरूरतमंद बच्चों को स्मार्ट फोन डोनेट
मार्च 2020 से कोरोना के चलते ऑनलाइन क्लासेज ही चल रही है। स्मार्ट फोन न होने के वजह से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है।
इसके चलते जरूरतमंद बच्चों को एक क्लिक करते ही स्मार्ट फोन देने की योजना का आज शुभ आरम्भ हुआ। इसकी शुरुआत हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर द्वारा की गई ।
इसके अंतर्गत केवल एक क्लिक से कोई भी अपने पुराने या नए स्मार्ट फ़ोन इन बच्चो को डोनेट कर सकता हैं । इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री यामी गौतम ने भी वर्चुअल तरीके से भाग लिया। इस मौके पर यामी गौतम ने कहा कि शिक्षा से जुड़े किसी भी काम के लिए वो हमेशा उपलब्ध रहेंगीं।
मुख्यमंत्री ने भी इस योजना की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर किसी तक शिक्षा पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उद्योगपतियों और बैंकर्स द्वारा इस योजना में 1150 स्मार्टफोन दान दिए गए है। उम्मीद है कि अब सरकारी विद्यालयों में पड़ने वाले बच्चो को स्मार्टफोन न होने के वजह से पढाई करने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पढ़ेगा।
योजना का नाम डिजिटल साथी-बच्चों का सहारा, फोन हमारा रखा गया है। बच्चों को कोई भी व्यक्ति या संस्था hpdigitalsaathi.in लिंक पर जा कर फ़ोन डोनेट कर सकते है। साथ ही इन फोनो को ट्रैक भी किया जा सकता है।
शिक्षा मंत्री ने फोन डोनेट करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया। साथ ही लोगो से अनुरोध भी किया कि वो ज्यादा से ज्यादा जुड़े। शिक्षा मंत्री ने खुद इस योजना में 100 स्मार्टफोन डोनेट किये। उन्होंने ये भी बतया कि हिमाचल ऐसा करने वाला पहला प्रदेश है।
ये ही नहीं हिमाचल सरकार अप्रैल 2020 से छात्रों की ऑनलाइन शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘हर घर पाठशाला’ कार्यक्रम भी चला रही है।
ये भी पढ़े :- Madhya Pradesh: लड़की को बचाने में कुएं में गिरी भीड़, 4 की मौत, बचाव कार्य जारी