India Rise Special

हिमाचल प्रदेश: जयराम ठाकुर बने नेता प्रतिपक्ष, प्रोटेम- स्पीकर ने दी मान्यता

हिमाचल प्रदेश संपन्न हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने इस बार

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधानसभा में नेता विपक्ष होंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर ने विधायक जयराम ठाकुर को विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दी है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर को विधायक दल का नेता चुना गया था। बीजेपी विधायक दल की बैठक में जन्म ठाकुर को सर्वसम्मति से नेता चुना गया था इसके बाद उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी हर जिम्मेदारी को प्राथमिकता से निभाना हमारी प्रतिबद्धता है।

विधानसभा से मान्यता मिलने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के समस्त विधायकों और पदाधिकारियों का हार्दिक आभार, निश्चित तौर पर आप सभी के सहयोग और स्नेह के साथ में इस दायित्व को प्राथमिकता से निभाऊंगा। हम विधानसभा के अंदर और बाहर जनता की आवाज को मजबूती के साथ उठाएंगे।

लखनऊ: आकाश सक्सेना ने ली विधानसभा सदस्यता की शपथ

बता दें कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश संपन्न हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने इस बार सरकार बनाने में कामयाब रही हैं। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बंदिनी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली उनके शपथ ग्रहण समारोह में मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाटर समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: