
Himachal Pradesh: सैलानियों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू हो रही HRTC की दिल्ली-मनाली-लेह बस सर्विस
कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में गिरावट के बाद हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) शुरू हो गया है. बीत दो सप्ताह से प्रदेश के अंदर हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (HRTC) और निजी बसों का आवागमन शुरू हो गया था. अब दूसरे राज्यों के लिए भी बस सेवा का शुरू होने जा रही है. हिमाचल में फिलहाल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बसों को चलाया जा रहा है. कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला हुआ है कि अब दूसरे राज्यों के लिए 1 जुलाई से बस सेवा शुरू हो जाएगी.
इसके अलावा अब देश-विदेश के सैलानियों के लिए खुशखबरी भी है कि पर्यटक दुनिया के सबसे ऊंचे दिल्ली-मनाली-लेह रूट पर हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (HRTC) की बस सेवा का जल्द आगाज होगा. 1 जुलाई से यह सेवा शुरू हो जाएगी. इससे पहले यह 15 अप्रैल से शुरू होनी थी, मगर कोरोना महामारी और बर्फबारी के चलते रास्ता बंद हो गया था. बाद में इसे अब बहाल कर दिया गया है और अब लेह मनाली हाईवे पर आवाजाही हो रही है. इससे पहले 1072 किमी की दूरी के लिए 1727 रुपये चुकाना पड़ता था, लेकिन जब से अटल टनल बना है तबसे इसकी दूरी तो कम हुई ही है साथ ही किराया भी कम हुआ है. अब दिल्ली से लेह के लिए 1026 किमी के लिए मात्र 1656 रुपये किराया लगेगा.
2008 में शुरू हुई थी सेवा
बता दें कि देश के सबसे ऊंचे और लंबे रूट लेह-मनाली-दिल्ली पर मई 2008 में सबसे पहले बस सेवा शुरू हुई थी और अब बीते दस साल से हर साल यह बस सेवा लेह जाने वाले के लिए उपलब्ध रहती है. दिल्ली-मनाली-लेह रूट की दूरी 1032 किलोमीटर है. दिल्ली से लेह पहुंचने के लिए यात्रियों को पहले 36 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब अटल टनल के बनने से रोहतांग पास नहीं जाना होगा और चार घंटे का समय बचेगा. ऐसे में अब यह सफर 32 घंटे का रहेगा.
इस बार मौसम में बदलाव के कारण बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (BRO) की ओर से मनाली लेह-हाईवे बहाल कर दिया गया है. एचआरटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी बुकिंग करवाई जा सकती है. कुल्लू-मनाली में एचआरटीसी कार्यालय में एडवांस बुकिंग भी की सुविधा भी रहेगी.