
हिमाचल प्रदेश : धर्मशाला में बादल फटने से तेज धारा में कई लग्जरी वाहन बहे
धर्मशाला के भागसू पर्यटन क्षेत्र में हुआ बड़ा हादसा। सुबह बादल फटने से आई बाढ़। अचानक आये इस तूफान से कई लग्ज़री गाड़ियां बहीं।
धर्मशाला। सोमवार सुबह हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के भागसू पर्यटन क्षेत्र में अचानक सुबह बादल फटने से बाढ़ आ गई। देखते ही देखते एक छोटे से नाले ने नदी का रूप धारण कर लिया। बाढ़ से भागसू का नाला ओवरफ्लो हो गया। नाले में अचानक आये इस तूफान से कई लग्ज़री गाड़िया भी बह गई।
इस नाले के आस पास कई होटल भी है, बादल फटने से होटल भी क्षतिग्रस्त हुए है। अचानक आये इस उफान से भागसू में लोग सहमे हुए है। चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल है।
सोशल मीडिया में यहाँ का एक वीडियो भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे गाड़िया बहती हुई देखी जा सकती है।
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से जोरदार बारिश हो रही है। बारिश यहाँ लोगों के लिए आफत ले कर आ रही है। भारी बारिश से कई जगह से नुकसान की खबरें सामने आ रही है।
दूसरी तरफ धर्मशाला के पागलनाला में बाढ़ आने से औट-लारजी-सैंज मार्ग बंद हो गया। जिले में करीब 15 से अधिक सड़कों पर भूस्खलन होने से मार्ग बन्द हो चुके है । कई सब्ज़ियों और परिवहन निगम की गाड़ियां जगह जगह फसी हुई है। ब्यास, पार्वती, सरवरी खड्ड सहित जिला के नदी-नाले उफान पर हैं।
मंगलवार तक जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट है। तेज़ बारिश के चलते पर्यटकों से आग्रह किया गया है कि वह नदी नालों के समीप न जाएं।
यह भी पढ़ें: IBPS ने क्लेरिकल कैडर के पदों पर निकाली भारी भर्ती, आज से आवेदन होगा शुरू