Himachal Pradesh: HPMC के उपाध्यक्ष राम सिंह के घर पहुंचे हरियाणा के CM
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के दौरे पर आए हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) सोमवार सुबह HPMC के उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता राम सिंह (Ram Singh) के घर पहुंचे। वहां दोनो के बीच खास बातचीत के बाद सीएम खट्टर वादियों के भ्रमण पर निकल गए। आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल मणिकर्ण और कसौल आदि रमणीक स्थलों की सैर करेंगे। जिसके बाद हरियाणा वापस लौट जाएंगे।
बता दें कि 25 जून को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल हिमाचल प्रदेश दौरे पर आए थे। तब से कुल्लू मनाली की वादियों में रमणीक स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से भी मुलाकात की और हरियाणा की के विकास कार्यों से लेकर राजनीति के मुद्दे पर भी बात की। जिसके बाद अब सीएम खट्टर वापस लौटने की तैयारी में हैं और इससे पहले सोमवार सुबह वह HPMC के उपाध्यक्ष राम सिंह के घर अखाड़ा बाजार पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां उन्होंने राम सिंह के साथ काफी देर तक चर्चा की और उसके बाद धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण की ओर रवाना हो गए।
मिली जानकारी के मुताबित सोमवार को मनोहर लाल मणिकर्ण और कसौल आदि पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। हालांकि अब तक मनोहर लाल पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला, अटल टनल रोहतांग, जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं। उनका रात्रि विश्राम पर्यटन नगरी मनाली के जाना क्षेत्र में स्थित एक रिजॉर्ट में है।