हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी से की मुलाक़ात, जानिये किन मुद्दों पर हुई चर्चा
हिमाचल प्रदेश : हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी को हिमाचल आने का न्योता दिया। इसके अलावा मोदी और जयराम ठाकुर के बीच ‘खालिस्तान’ समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है।आपको बता दें कि 31 मई को मोदी सरकार पूरे 8 साल का कार्यकाल पूरा कर रही है।
ये भी पढ़े :-नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम, पोते आश्रय शर्मा ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया से भी भेंट की। सीएम ने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि एम्स बिलासपुर का कार्य इस वर्ष जुलाई माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा और प्रदेश सरकार इसे जनता को समर्पित करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़े :- ‘भारत को श्रीलंका के मौजूदा हालात से सबक लेना चाहिए’ : मुफ्ती
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस महत्वकांक्षी परियोजना के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य संस्थानों का सुदृढ़ नेटवर्क है तथा एम्स के आरंभ होने से यह वर्तमान स्वास्थ्य अधोसंरचना एवं सुविधाओं के क्षेत्र में एक और मील पत्थर सिद्ध होगा।