हिमाचल: भाजप विधायक का दावा, कहा- फिर से सीएम बनेंगे जयराम ठाकुर
विक्रम सिंह ने भी ऑपरेशन लोटस को लेकर एक पोस्ट डाली थी जिसके बाद में अपनी पोस्ट एडिट कर दी थी।
शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के लिए 20 दिन हो गए। सरकार गठन के 20 दिन हो जाने के बाद भी अभी कैबिनेट का गठन नहीं हुआ है जबकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कार्यभार संभाल लिया था। कैबिनेट का गठन नहीं होने के चलते हैं मंडी जिले के विधायक भाजपा नेता ने एक बयान जारी कर पूरे सूबे में हलचल मचा दी है। बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी ने बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर द्वारा सीएम बनने जा रहे हैं। इससे पहले भाजपा सरकार में मंत्री रहे विक्रम सिंह ने भी ऑपरेशन लोटस को लेकर एक पोस्ट डाली थी जिसके बाद में अपनी पोस्ट एडिट कर दी थी।
भाजपा के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू में कहा कि ऑपरेशन लोटस शुरू हो चुका है। और इसकी जानकारी कांग्रेस पार्टी को भी है उन्होंने कहा कि जितनी मुझे जानकारी है उतने में दे रहा हूं साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 18 विधायक गायब है और वह सभी विधायक दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
खाने से ही नहीं बल्कि गुड़ लगाने से भी फेस पर आता है ग्लो, अनगिनत होते हैं फायदे
गौरतलब है कि भाजपा सरकार में मंत्री रहे विक्रम सिंह ने पोस्ट फेसबुक पर शेयर की थी पोस्ट में उन्होंने लिखा था हमारे दबाव में नहीं अपने भार से गिरेगी कांग्रेस सरकार …@ऑपरेशन लोटस….।