Himachal: पशोग सड़क हादसे पर PM Modi ने जताया शोक, मृतकों के परिवार को 2-2 लाख मुआवजा देगी केंद्र सरकार
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला सिरमौर के पशोग में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने जिला सिरमौर के शिलाई में हुए हादसे पर जताया गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिवार को दो दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। हादसे में दस लोगों की मौत हो गई थी। सोमवार शाम को ये लोग बरात जा रहे थे। इस दौरान पशोग के पास पिकअप जीप गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने सिरमौर के पशोग गांव में हुए सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने तथा घायलों को बेहतर उपचार सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। जयराम ठाकुर सरकार मृतकों के परिवार को चार-चार लाख मुआवजा देगी। इसके अलावा घायलाें के लिए इलाज के लिए दस-दस हजार रुपये दिए हैं।
एक साथ दस लोगों की अर्थी उठ जाने से क्षेत्र में शोक का माहौल है। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। घर में दुल्हन के आने का इंतजार किया जा रहा था। लेकिन शवों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। खुशी का माहौल एकाएक गम में बदल गया और हर ओर चीखो पुकार मच गई।
सिरमौर जिला का यह पहाड़ी क्षेत्र है व यहां जरा सी चूक होने पर वाहन सैकड़ों फीट गहरी खाई में समा जाते हैं। जिला सिरमौर में दस साल में सड़क हादसों में साढ़े तीन सौ के करीब लोग जान गंवा चुके हैं। इसका कारण यहां की भौगोलिक परिस्थिति और खस्ताहाल सडकें हैं।