India Rise Special

Himachal: ‘पहली कैबिनेट में पुरानी पेंशन योजना व 300 यूनिट निशुल्क बिजली होगी लागू’- CM सुक्खू

राज्य में सभी किसानों और बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट निशुल्क बिजली व्यवस्था लागू करने की व्यवस्था पर चर्चा होगी।

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में राज्य में है पुरानी पेंशन योजना पर फैसला लेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में सभी किसानों और बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट निशुल्क बिजली व्यवस्था लागू करने की व्यवस्था पर चर्चा होगी।

उन्होंने यह बात बालिका आश्रम में मीडिया के साथ बात करते हुए कही उन्होंने कहा कि महिलाओं को मासिक 15 सो रुपए और वक्ताओं को मासिक 300 यूनिट बिजली निशुल्क देने के संबंध में मंत्रिमंडल की बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी कर्मचारी हित में और देश के आमजन के हित में होगा प्रदेश सरकार उसे करने के लिए कदम उठाएगी।

मैनपुरी: डिंपल यादव ने ली शपथ, लोकसभा में परिवार की एकमात्र सपा सांसद

बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के 20 कंडी स्थित बालिका आश्रम का दौरा कर बालिकाओं को मिठाई वितरित की। आश्रम की बालिकाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सुविधाओं से वंचित विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करेगी।

आश्रम में उचित रखरखाव के सीएम ने दिए निर्देश

बालिकाश्रम के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को आश्रम में उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए ताकि बालिकाओं को असुविधा का सामना ना करना पड़े।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: