India Rise Special

Himachal Pradesh: कुल्लू थप्पड़ कांड में जांच रिपोर्ट आने से पहले ही IPS गौरव सिंह और PSO हुए सस्पेंड

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu News) में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह (IPS Gaurav Singh) और मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी ब्रजेश सूद (Brajesh Sood) के बीच हुई हाथापाई मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस घटना को लेकर एसपी गौरव सिंह और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह (Balwant Singh) को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में फिलहाल अभी एएसपी ब्रजेश सूद पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कुल्ल में घटी इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक संजय कांडू (Sanjay Kandu) को तीन दिन के अंदर इसकी जांच करके रिपोर्ट सौपने के लिए कहा था. रिपोर्ट आने से पहले ही एसपी गौरव सिंह और पीएसओ पर कार्रवाई कर दी गई है. गुरुवार देर रात को कुल्लू में नए एसपी की तैनाती भी प्रशासन की तरफ से हो गई है.


सीएम जयराम ठाकुर के पीएसओ को भी बदला गया
मंडी में एसपी के पद पर तैनात गुरदेव सिंह को कुल्लू का नया एसपी बनाया गया है जबकि वहीं अब सीएम की सिक्योरिटी का जिम्मेदारी पुनीत रघु संभालेंगे. राज्य के डीजीपी ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि घटना में शामिल तीनों अधिकारियों को बदल दिया गया है और जांच पूरी होने तक उन्हें अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया है.

केंद्रीय मंत्री के दौरे के दौरान घटी घटना
दरअसल यह पूरी घटना केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान घटी. जब सीएम का हेलीकॉप्टर कुल्लू के ढालपुर में लैंड किया तो वहां काफी धूल उड़ने लगी. इसके बाद सीएम के सिक्योरिटी इंचार्ज ने एसपी से कहा कि मैंने यहां पानी डालने के लिए कहा था, इस पर गौरव सिंह ने जवाब दिया कि पानी डाला गया था.

केंद्रीय मंत्री गडकरी के आने पर जब फोरलेन के बनने से प्रभावितों ने उनसे मुलाकात की तो यह बात सीएम जयराम ठाकुर को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने सिक्योरिटी पर अपनी नाराजगी जताई. कहा जा रहा है कि इसी मामले को लेकर ब्रजेश सूद ने एसपी गौरव से कुछ कह दिया था जिसके बाद उन्होंने सूद को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद पीएसओ बलवंत सिंह ने एसपी को कई लातें मार दीं. इसी को लेकर जांज जारी है और अब दोनों पर बड़ी कार्रवाई हुई है.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: