पर्यटन सीजन शुरू होते ही हिमाचल सरकार ने दिया पर्यटकों को बड़ा झटका, बढ़ाए हेली सुविधा के दाम
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में पर्यटन सीजन शुरू होते ही हिमाचल सरकार ने पर्यटकों को बड़ा झटका दिया है। इसके चलते हिमाचल सरकार की ओर से पर्यटको को उपलब्ध कराई जाने वाली हेली टैक्सी सेवा के किराए के दाम में इजाफा किया गया है। चंडीगढ़, धर्मशाला, मंडी व कुल्लू का हेली टैक्सी का सफर महंगा हो गया है।
इसके चलते चंडीगढ़ से धर्मशाला के लिए 336 रुपये और चंडीगढ़ से कुल्लू के बीच का प्रति सवारी किराया 320 रुपये तक बढ़ गया है। इसके अलावा शिमला से चंडीगढ़, मंडी से धर्मशाला और शिमला से मंडी के बीच का हवाई सफर 112 रुपये प्रति सवारी तक महंगा हुआ है। वहीं मंडी से कुल्लू और शिमला से रामपुर के बीच 96 रुपये प्रति यात्री किराया बढ़ा है।
यह है पुराना व नया किराया
रूट, किराया पहले, किराया अब (रुपयों में)
कुल्लू-चंडीगढ़, 6500, 6820
चंडीगढ़-धर्मशाला, 5700, 6036
चंडीगढ़-शिमला, 3665, 3777
शिमला-मंडी, 3665, 3777
मंडी-धर्मशाला, 3665, 3777
मंडी-कुल्लू, 3155, 3251
शिमला-रामपुर, 3155, 3251