
Himachal Election: नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने हमीरपुर से घोषित किया प्रत्याशी
डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा के प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा सीआईसी ने पत्र जारी कर की है।
शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज नामांकन का आखिरी दिन है और पर्चा भरने से चल घंटे पहले कांग्रेस में हमीरपुर से अपने प्रत्याशी का नाम का ऐलान किया है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने हमीरपुर विधानसभा सीट से डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा को प्रत्याशी बनाया। बता दें कि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा वर्तमान में हिमाचल प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव है। डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा के प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा सीआईसी ने पत्र जारी कर की है।
आपको बता दें कि कांग्रेसी आई सी के महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया और कहा गया कि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा को वर्तमान में हमीरपुर से पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित करती है। बता दें कि वर्तमान में हमीरपुर में स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर सेवाएं दे रहे थे और हाल ही में उन्होंने पद से इस्तीफा दिया था।
पता नहीं किस से पहले हमीरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी तय करने को लेकर पेंच फंसा हुआ था वही आशीष ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
गौरतलब है कि हिमाचल में 27 सितंबर तक नामांकन की स्कूटनी होगी 12 नवंबर को सुबह में वोट डाले जाएंगे और फिर 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे।