India Rise Special

Himachal Election 2022: सोलन में 5 नवंबर को चुनावी हुंकार भरेंगे मोदी

विजय अभियान का शंखनाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को सोलन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

हिमाचल: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में विजय अभियान का शंखनाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को सोलन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का या दौरा लगभग तय हो चुका है मोदी उठो मैदान में शिमला लोकसभा क्षेत्र के सोलन शिमला और सिंह मोर के सभी 17 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Chitragupta Puja 2022: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी भगवान चित्रगुप्त के पूजन-दिवस की शुभकामनाएं

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोलन जिला शिमला और सिरमौर के केंद्र में पड़ने के चलते सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे लिहाजा यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय नेताओं की रैलियों और जनसभाओं भी आयोजित की जाती है। आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी निचले हिमाचल में रैलियों जनसभाएं कर चुके हैं।

इसके अलावा मंडी में उन्होंने कार्यकर्ताओं को और चली संबोधित किया था विधानसभा चुनाव को देखते हुए दशहरे के बहाने कुल्लू में भी मोदी आ चुके हैं। पीएम मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जनसभा को संबोधित किया था प्रधानमंत्री मोदी उसके बाद पहली बार सोलन आएंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: