Himachal: कैबिनेट गठन के लिए मंथन, दिल्ली जाएंगे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल में सीएम समेत कुल 12 मंत्री बनते हैं और वही मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले चुके हैं अब ऐसे में
शिमला: हिमाचल में कांग्रेस सरकार के गठन के 3 सप्ताह से अधिक का समय बीत गया है लेकिन अब तक कैबिनेट का गठन नहीं हो पाया है। किसी ना किसी पेज के वजह से लगातार कैबिनेट गठन में देरी हो रही है। बता दें कि अब सुखविंदर सिंह दिल्ली जा रहे हैं | वह दिल्ली में आलाकमान और प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात करेंगे | इस दौरान कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों पर अंतिम मोहर लगेगी।
दरअसल, हिमाचल में सीएम समेत कुल 12 मंत्री बनते हैं और वही मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले चुके हैं अब ऐसे में मात्र 10 लोगों को ही कैबिनेट में जगह मिल सकती जो कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। बता दें कि कैबिनेट मंत्री पद के लिए कैबिनेट पद से ज्यादा तलबगार है।
UP Weather: प्रदेश में कोल्ड डे की चेतावनी, 59 जिलों में ऑरेंज- येलो अलर्ट जारी
आपको बता दें कि हिमाचल में 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। 12 दिसंबर को कार्यभार संभाला था इसी बीच कैबिनेट गठन को लेकर लगातार मंथन होता रहा।