Himachal: मुख्यमंत्री कार्यालय ने रोका विधायक निधि का पैसा, विकास कार्य हुआ ठप
विधायकों से बजट मांग रही है लेकिन जवाब नहीं दे पा रहे हैं। सत्ता परिवर्तन के बाद चौथी किस्त जनवरी के पहले सप्ताह में सरकार
शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना का पैसा रोक दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से पैसा रुकने के बाद प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं ना तो नई संपर्क सड़कों का निर्माण हो पा रहा ना ही पुराने मार्गों का मरम्मत।
जनता विधायकों से बजट मांग रही है लेकिन जवाब नहीं दे पा रहे हैं। सत्ता परिवर्तन के बाद चौथी किस्त जनवरी के पहले सप्ताह में सरकार को जारी करनी थी लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी फाइल 1 महीने से दवा रखी है फरवरी का दूसरा सप्ताह बीतने के बावजूद विधायकों को इस योजना से वित्तीय वर्ष 2022- 23 की आखिरी किस्त जारी नहीं की गई है।
संघ प्रमुख के बयान को डैमेज कंट्रोल में जुटी BJP-RSS
विधायकों के लगातार दबाव के बावजूद मुख्यमंत्री कार्यालय इस फाइल को योजना विभाग को नहीं भेज रहा है। अभी वहां पहुंचना तो दूर की कौड़ी आमतौर पर यह राशि का 30 मार्च तक खर्च करनी होती है इसके बाद यह लेप्स हो जाती है।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि विधायक क्षेत्र विकास निधि का पैसा रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसे साल के हर तिमाही के शुरू में ही जारी कर दिया जाता था इससे विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्य ठप हो गए हैं मौजूदा सरकार हर चीज की तालाबंदी करने पर उतारू हो गई है।