हिमाचल प्रदेश : 22 जिंदगियां बचाने वाले भीम सिंह खुद परिवार समेत मलबे में बहे
हिमाचल प्रदेश : हिमाचल के बोह में बादल फटने के भयावह दृश्य सबने देखें। ये दृश्य और भयावह हो सकते थे अगर समय रहते भीम सिंह 22 लोगों की जिंदगियां न बचाते तो।
पहाड़ी के नीचे अमर सिंह के घर की ओर छोटा नाला अवरुद्ध होने की वजह से थोड़ा-थोड़ा पानी आ रहा था। सुबह करीब 22 लोग मिल कर वहाँ उसे सही करने में लग गए। अचानक वही पहाड़ी में रह रहे भीम सिंह ने उन्हें आवाज़ दी कि सब वहाँ से भाग जाए पहाड़ी से मलबा आ रहा है। आवाज़ सुनते ही सब वहाँ से निकल भागे। और सुरक्षित स्थान पर पहुँचे।
उनको चेतावनी देने के बाद भीम सिंह अंदर अपने घर में सबको बचाने भागे। मगर उससे पहले ही उनका पूरा घर मलबे के तेज प्रभाव के साथ बह गया। खुद तो उन्होंने लोगो की जान बचा ली मगर खुद और अपने परिवार को न बचा सके।
बोह घाटी में अभी भी दृश्य हृदय विदारक है। कुछ घर एकदम दब चुके है , कुछ घर आधे गायब है। NDRF की टीम राहत कार्यों में अभी भी लगी हुई है । मलबे में दबे लोगो की तलाश जारी है। जिन लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया वो ये मंजर देख कर सोच में पड़े है कि आखिर कैसे 10 सेकंड के अंदर उनकी ज़िंदगी एकदम बदल गई।
जब ये हादसा हुआ। जो लोग किसी काम से घर से बाहर थे या अपनी नालियां सही कर रहे थे, केवल वो बच पाए है बाकी सब लोग मलबे में दब गए। मलबा इतनी तेजी से आया कि लोगो को सोचने का भी समय नहीं मिल पाया। उनकी आँखों के सामने ही सब तबाह हो गया।
ये भी पढ़े :- पुष्कर सिंह धामी का बड़ा फैसला : उत्तराखंड में इस साल नही होगी कावड़ यात्रा।