हिमाचल: पैकेजिंग सामग्री पर 12 फीसदी किया जाए जीएसटी- जयराम ठाकुर
024 के वार्षिक बजट में किन-किन विषयों को राज्य शामिल करवाना चाहते हैं इसके लिए बैठक आहूत की गई थी।
शिमला: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज आम बजट की बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हुई। आम बजट बैठक के दौरान हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर वित्त मंत्री बैठक में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने फरवरी 2023 में प्रस्तावित केंद्र सरकार के बजट सत्र के लिए सभी राज्यों से सुझाव मांगे। 2024 के वार्षिक बजट में किन-किन विषयों को राज्य शामिल करवाना चाहते हैं इसके लिए बैठक आहूत की गई थी।
रायपुर: चार दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के नए भाजपा प्रदेश प्रभारी, बताया मिशन 2023 का फार्मूला
बैठक के दौरान जयराम ठाकुर ने सेब आयात, शुल्क बढ़ाने औद्योगिक पैकेज, और जीएसटी मुआवजे की अमित बढ़ाने के मामले उठाए। बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुनियादी ढांचे को शुगर करने और कनेक्टिविटी के मुद्दे पर चर्चा की गई है। वही सेव किसानों की आय में वृद्धि के लिए पैकिंग सामग्री के जीएसटी में वृद्धि पर बातचीत हुई है केंद्र सरकार से अनुरोध किया इसे 18 फीसद के बजाय 12 फीसद किया जाए जिससे प्रदेश में से भगवानों को काफी मदद मिलेगी।
Delhi | We discussed infrastructure issues in state & asked for connectivity. Also discussed the increase in GST of packaging material & requested them to keep it at 12% instead of 18% which will help our apple farmers: Himachal Pradesh CM Jairam Thakur after pre-budget meeting pic.twitter.com/EzUW8ZSlvY
— ANI (@ANI) November 25, 2022