हिजाब का मामला : कर्नाटक सीएम ने कहा- कोर्ट के आदेश का करें इंतजार
कर्नाटक के स्कूल में हिजाब पर प्रतिबंध का मामला लोकसभा में गूंजा। केरल के कांग्रेस सांसद टीएन प्रथपन ने हिजाब का बचाव किया।
मंगलसूत्र से जोड़ा हिजाब
कांग्रेस सांसद टीएन प्रथपन ने कहा कि, मुस्लिम महिलाओं के हिजाब उसी तरह हैं, जैसे हिंदुओं के लिए मंगलसूत्र, ईसाइयों के लिए क्रॉस और सिखों के लिए पगड़ी। वहीं कांग्रेस सांसद ने केंद्रीय शिक्षामंत्री से इस मामले में दखल देने को कहा है। गौरतलब है कि, छात्राओं ने जब से स्कूलों में यूनिफॉर्म के ही कपड़े पहनने के कर्नाटक सरकार के आदेश का उल्लंघन करने का फैसला किया है। उसके बाद से हिजाब का विवाद गहरा गया है। छात्राएं कक्षाओं के बाहर बैठकर अपने मौलिक अधिकारों की मांग कर रही हैं। इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट में आज सुनवाई भी होगी।
सीएम बसवराज बोम्मई ने समझाया
इधर हिजाब मामले को तूल पकड़ता देख सीएम बसवराज बोम्मई ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि, जब तक इस मामले में कोर्ट का आदेश नहीं आता, तब तक सभी शिक्षण संस्थानों को सरकार की ओर से यूनिफॉर्म को लेकर जारी किए गए नियम अनिवार्य रूप से मानने होंगे। यह मामला अभी हाईकोर्ट में है। कोर्ट का फैसला आने के बाद ही हम कोई कदम उठाएंगे।
जनवरी से शुरू हुआ था विवाद
दरअसल कर्नाटक के उडुपी जिले के प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में 7 छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण कक्षा में प्रवेश नहीं दिया गया था। जनवरी, 2022 से जारी विवाद में कॉलेज प्रशासन के हिसाब से यह फैसला छात्रों की वर्दी में समानता के मकसद से लिया गया था। हालांकि, कॉलेज की छात्राओं ने प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। और हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। विवाद इतना बढ़ता गया कि, कई और कॉलेजों में हिजाब पहनने को लेकर मामले सामने आने लगे।