हिजाब बैन : सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का विवादित बयान, कहा – हिजाब ना होने से बढ़ेगी आवारगी
लखनऊ : विवादित बयान देकर चर्चा में बने रहने वाले संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क(Dr. Shafiqur Rahman Burke)एक बार फिर अपने बयान से चर्चा में हैं। उन्होंने हिजाब मामले में बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी माहौल बिगाड़ रही है। लड़कियां बेपर्दा घूमेंगी तो इससे आवारगी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हिजाब पर बैन लगता है तो न सिर्फ इस्लाम को बल्कि समाज को भी नुकसान होगा।
ये भी पढ़े :- सिद्धार्थनगर में सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री
हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच के फैसले को लेकर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिसने हिजाब के पक्ष में फैसला दिया है मैं उसको मानता हूं। बर्क ने कहा कि कर्नाटक सरकार इस पर भले ही हिजाब पर बैन लगा रही है लेकिन यह हमारा मजहबी और इस्लाम का मामला है। इस्लाम कहता है कि हमारे बच्चों को पर्दे में रहना चाहिए। हिजाब बहुत सी बुराइयों से अलग कर देता है और यही बुराइयों से बचने का रास्ता भी है।