जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी की वजह से राजमार्ग बंद, 12 हवाई उड़ाने हुई रद्द
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाको में बीती रात हुई भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश की वजह से यातायात बहुत प्रभावित हुआ है। दरअसल , बारिश और बर्फबारी की वजह से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है, जिसकी वजह से जम्मू का राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए है। वही कश्मीर संभाग में बर्फबारी की वजह से बनिहाल से काजीकुंड ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है। इसके साथ मौसम का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। जिसकी वजह से श्रीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 12 उड़ानों को रद्द करना पड़ा कर दिया गया है। श्रीनगर शहर में पांच इंच तक बर्फबारी हो चुकी है जबकि शोपियां और टंगमार्ग में एक-एक फुट से अधिक बर्फबारी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक , जम्मू – श्रीनगर बर्फबारी और बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित होता है। बीती रात ऊधमपुर से बनिहाल बारिश जारी है। इस वजह से कैफेटेरिया मोड़, मरोग और पंथियाल इलाकों में जगह-जगह पहाड़ों से चट्टानें खिसककर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गई है। इस वजह से दोनों ओर से ट्रैफिक को रोक दिया गया है।