India Rise Special

उत्तराखंड के इस जिले में सामने आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, प्रशासन की बढ़ी चिन्ता

हल्द्वानी । देश में भले ही कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई हो पर उत्तराखंड के जिला नैनीताल में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। जिसकी वजह से नैनीताल कोरोना संक्रमण मामलों पहले स्थान पर पहुंच गया है। वही बीते गुरुवार को जिले के डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है।

 

हेल्थ बुलेटिन की ओर से कराई गई 1243 लोगों की जांच में 90 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।  राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने बताया कि, ऊधम सिंह नगर के दो मरीजों की मौत हुई है। वहीं 24 मरीज भर्ती हैं। इनमें तीन मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार , बीते महीने से नैनीताल जिला संक्रमण दर में नंबर वन पर है। हरिद्वार व देहरादून में जांचें अधिक हो रही हैं, लेकिन इन दोनों जिलों में संक्रमण कम पाया गया है। सोशल डेवलपमेंट फार कम्यूनिटीज फाउंडेशन के संयोजक अनूप नौटियाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोलते हुए कहा कि, ” पिछले सप्ताह के आंकड़े डराने वाले नहीं हैं, लेकिन सतर्कता की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग को जांच को कम नहीं करना चाहिए।”

 

जिला टेस्ट केस पाजिटिव रेट

 

नैनीताल 8700 2049 23.55

 

रुद्रप्रयाग 4823 983 20.38

 

उत्तरकाशी 3472 540 15.55

 

पिथौरागढ़ 4162 587 14.10

 

पौड़ी 9681 1313 13.56

 

बागेश्वर 4176 554 13.27

 

टिहरी 3754 496 13.21

 

यूडीएन 15548 1997 12.84

 

चमोली 6370 816 12.81

 

अल्मोड़ा 8911 1135 12.74

 

देहरादून 60229 6408 10.64

 

चम्पावत 4960 311 6.27

 

हरिद्वार 46583 2598 5.58

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: