
देहरादून रेलवे स्टेशन पर युवक का चला हाई वोल्टेज ड्रामा, ट्रेन के आगे लेटकर किया आत्महत्या का प्रयास
देहरादून । देहरादून रेलवे स्टेशन पर उपासना एक्सप्रेस के सामने बीते मंगलवार को एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। युवक ट्रेन को आता देख पटरी पर लेट गया। उसे देख ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया। जिसके बाद यह युवक ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया और ऊपर बिजली के तारों को पकड़ लिया। तारो को छूते ही उसे करंट लग गया और वह बुरी तरह से घायल हो गया। यह पूरा वाकया आत्महत्या का माना जा रहा है। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हाई वोल्टेज तारों को पकड़ कर किया आत्महत्या का प्रयास
यह पूरा मामला देहरादून के मियांवाला क्षेत्र का बताया जा रहा है। आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को उपासना एक्सप्रेस देहरादून रेलवे स्टेशन की ओर आ रही थी। उसी समय जब रेल पटरी पर ड्राइवर ने युवक को लेटे हुए देखा तो ट्रेन को रोक दी। जैसे ही ट्रेन रुकी युवक भाग कर इंजन पर चढ़ गया और हाई वोल्टेज तारो को छू लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भेजा
हाई वोल्टेज तारो को पकड़ते ही युवक झटका लगने से इंजन की छत पर जा गिरा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इंजन की छत स उतारा । कुछ देर होश में रहने का बाद , युवक फिर बेहोश हो गया। सूचना पाकर मौके पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने उसे कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। मियांवाला चौकी प्रभारी धनन्जय कुमार ने बताया कि युवक नाम पता बताने की हालात में नहीं है।