![](/wp-content/uploads/2022/04/938299-reward-for-accident-helper-1.jpg)
रोहतक में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी भयंकर टक्कर, मौके पर पिता की मौत, बेटा बुरी तरह से जख्मी
रोहतक : हरियाणा के रोहतक जिले के गांव खेड़ीसाध में दर्दनाक हादसा सामने आया हैं । जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि मौके पर ही से बाइक पर पिता – पुत्र में से पिता की मौत हो गयी । वही पुत्र बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि भिवानी रोड पर कार चालक ने बाइक सवार को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया।
काहनी साढ़े-12 गांव के रहने वाले रविपाल ने जानकारी देते हुए बातया की, ” वह मजदूृरी करता है। वह अपने पिता जयनारायण के साथ बाइक पर खेड़ीसाध गांव में किसी काम से गया था। वहां से काम खत्म होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। आइएमटी एरिया चौक के नजदीक पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गए।”
इस दुर्घटना में जयनाराण को गहरी चोट आई है। जिसने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आरोपित चालक वहां से फरार हो गया। सूचना मिलने पर आइएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। शिकायत के आधार पर आरोपित चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।