बिहार के अहियापुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को कुचला, घटना से आक्रोशित लोगों की आगजनी
बिहार । बिहार के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां के पास फोरलेन पर हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। बालू लदे अनियंत्रित ट्रक बाइक सवार शिक्षक को रौंदता हुआ चला गया। जिसकी वजह से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया।
इस घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक अपने ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद हादसे के विरोध में स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया गया। आने-जाने वाले वाहनों को रोक कर तोडफ़ोड़ की गई। इसी दौरान झपहां ओपी पर लगी पुलिस गाड़ी में आग लगा दी गई। घटना की सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अहियापुर थाना पुलिस को वहां मौजूद आक्रोश भीड़ का सामना करना पड़ा। गुस्साई भीड़ ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व नोकझोंक भी हुई। अनियंत्रित स्थिति की सूचना पर वरीय पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद लाठी चटकाकर पुलिस द्वारा उग्र लोगों को खदेड़कर भगाया गया।