ऋषिकेश में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी , चालक बुरी तरह से घायल, हालत नाजुक
ऋषिकेश। ऋषिकेश के रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्दरवाला में हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार की इस भीषण दुर्घटना में कार का चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया हैं । वही कर में सवार सभी 7 लोगों सुरक्षित है। उन्हें मामूली सी छोटे आई है। बाकी वे सभी ठीक है , लेकिन वही चालक को जख्मी हालत में जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है।
इस मामले की पड़ताल कर रहे रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र बताया कि, ” बीते सोमवार की सुबह लगभग 10.30 बजे के करीब हरिद्वार से देहरादून जा रही एक तेज रफ्तार टाटा सूमो का साहबनगर पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में वाहन में चालक और सात लोग सवार थे। इस कार दुर्घटना में चालक आबिद पुत्र कामिल निवासी एकड़, थाना पथरी, जिला हरिद्वार बुरी तरह से जख्मी हो गया है। कार में बाकी सवारियो को मामूली चोट आई है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची चेतक पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में एडमिट करवाया हैं। जहां से उपचार के बाद उन 7 लोगों को छुट्टी दे दी गयी हैं । वही चालक को गम्भीर चोट आने की वजह से जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया हैं ।