
हाई कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को लगाई फटकार, जानें क्या है पूरा मामला
नैनीताल: प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और चारधाम यात्रा को लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर आज नैनीताल हाईकोर्ट ने सुनवाई की। इस सुनवाई में कोर्ट ने चारधाम यात्रा को लेकर सरकार को एक बार फिर से जमकर फटकार लगाई है और 28 जून को सरकार को रिवाइज्ड जवाब के साथ दाखिल होने को कहा।
कोर्ट ने चारधाम यात्रा से जुड़ी सरकार की तैयारियों पर चीफ़ सेक्रेटरी से कई सवाल किए। जिसके बाद कोर्ट ने वित्त सचिव अमित नेगी को फटकार लगाते हुए डेथ ऑडिट के दावों पर गम्भीर आपत्ति जताई।
गौरतलब है कि इससे पहले हुई हाईकोर्ट की सुनवाई में कोर्ट ने तमाम दावों के बावजूद कुंभ के दौरान हरकी पैड़ी पर जुटी भारी भीड़ का सवाल उठाते हुए सीमित चारधाम पर सरकार के दावों पर सवाल उठाया था और टिप्पणी करते हुए कहा था कि अंतिम समय पर निर्णय लेने से हमेशा दुष्परिणाम ही झेलने पड़ते हैं। ऐसे में देखना अब यह है कि सरकार के चार धाम यात्रा की तैयारियां कितनी सफल होती हैं।