![](/wp-content/uploads/2021/10/images-39-3.jpeg)
कश्मीर ब्लास्ट में बेगूसराय के लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार हुए शहीद, परिवार पर टूटा दुख का कहर
बिहार। शनिवार को हुए जम्मू कश्मीर ब्लास्ट में बेगूसराय के लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार व उनके साथी शहीद हो गए। इस घटना की खबर मिलते ही ऋषि के परिवार पर दुख का कहर टूट पड़ा। ऋषि बेगूसराय की प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले थे। ऋषि के साल पहले सेना में भर्ती हुए थे । वे 22 नवम्बर को अपनी बहन की शादी में आने वाले थे।
शहीद ऋषि के पिता ने बताया कि, उन्हें लगभग 7.30 बजे काल आया। तब उन्हें ऋषि के शहीद होने की खबर मिली। पिता ने बताया 4 दिन पहले मां से बात की थी। बोला था बहन की शादी पर छुट्टी लेकर आऊंगा।
विस्फोट की वजह नही हुई साफ
शनिवार की शाम ऋषि कुमार बॉर्डर इलाके सुंदरवन सेक्टर के रजौरी नौशेरा में अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। उसी वक्त शाम लगभग छह बजे विस्फोट हो गया। जिसमें ऋषि समेत दो और अधिकारी घायल हो गए। कंपनी कमांडर ऋषि के पिता को देर शाम करीब 7:30 बजे घटना की जानकारी दी। सेना की टीम घटना के कारणों की जांच जारी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आईईडी विस्फोट था या आंकियों द्वारा किया गया कोई माइंस विस्फोट।