केदारनाथ धाम में आज से शुरू होगी हेली सेवाएं, आगामी पांच जून तक सभी सीट हुए बुक
रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट खुलने के साथ ही हेली सेवा की भी शुरुआत कर दी गई है। विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की टीम ने सभी हेलीपैड का निरीक्षण कर हेली कंपनियों को उड़ान भरने का आदेश दिया है। इसके साथ ही, पांच जून तक के लिए सभी हेली टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। अब तक 30267 टिकट आनलाइन बुक (book online) हुए हैं।
ये भी पढ़े :- पिपलिया गोलीकांड मामले में कांग्रेस के पूर्व सचिव अविनाश शर्मा और नीरज सोनी किया आत्मसमर्पण
इस तारीख तक हुई बुकिंग
बीते बुधवार को डीजीसीए(DGCA) की टीम दिल्ली से गुप्तकाशी पहुंचीं थी। यहाँ पहुंच कर पहले दिन टीम ने पांच और गुरुवार को शेष चार हेली कंपनियों के हेलीपैड का निरीक्षण किया। शाम को टीम की सभी नौ हेली कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें कंपनियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। उधर, केदारनाथ के लिए पांच जून तक सभी हेली टिकट आनलाइन बुक हो चुके हैं।
ये भी पढ़े :- देहरादून के पलटन बाजार में दुकान खाली कराने को लेकर झगड़ा , चार लोगों का सर फटा
दो दिनों में हुई टिकट की बुकिंग
गढ़वाल मंडल विकास निगम (Garhwal Mandal Development Corporation) ने प्रथम चरण में छह मई से 20 मई तक के लिए 15 हजार हेली टिकटों की बुकिंग की थी। दूसरे चरण में 20 मई से पांच जून तक के लिए टिकटों की बुकिंग की गई। सभी टिकट दो दिन में ही बुक हो गए। केदारनाथ के लिए फाटा, नारायणकोटी, सेरसी व सोनप्रयाग स्थित हेलीपैड से उड़ान भरी जाएंगी।
सभी हेली कंपनियों का स्टाफ व हेलीकाप्टर अपने-अपने हेलीपैड पर पहुंच चुके हैं। हेली सेवा के सहायक नोडल अधिकारी केएस पंवार ने बताया कि आज सुबह से सभी नौ हेली कंपनियां केदारनाथ धाम के लिए हेल सेवा शुरू कर देंगी।