![](/wp-content/uploads/2022/04/IMG_20220401_123650.jpg)
इस तारीख से केदारनाथ में शुरू होगी हैली सुविधा, जानिए कितना देना होगा किराया
देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही केदारनाथ में में हेली सुविधा का संचालन शुरू किया गया है। इस सेवा का संचालन के लिए चार अप्रैल से आनलाइन बुकिंग शुरू की जाएगी। हेली सुविधा को लेकर नागरिक उड्डयन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उड्डयन विभाग यात्रा के पहले दिन से ही यात्रियों को हेली सेवा का लाभ मिल सके।
उत्तराखंड में हर साल चारधाम यात्रा के शुरू होते ही केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं का भी संचालन किया जाता है । केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं केदारघाटी के फाटा, सिरसी और गुप्तकाशी में बनाए गए अस्थायी हेलीपैड से संचालित की जाती हैं। इन हवाई सेवाओं के लिए वर्ष 2020 में तीन साल के लिए टेंडर किए गए थे। इसमें यह तय किया गया था कि तीन साल तक हेली सेवा का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा।
सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने जानकारी देते हुए, “आनलाइन बुकिंग चार अप्रैल से शुरू की जाएगी। आनलाइन के तहत 70 प्रतिशत बुकिंग होंगी। शेष 30 प्रतिशत बुकिंग आफलाइन की जाएगी।”
किराया सूची
फाटा से केदारनाथ- 2360 रुपये
सिरसी से केदारनाथ – 2340 रुपये
गुप्तकाशी से केदारनाथ – 3875 रुपये