
अमरनाथ के लिए हैली सुविधा की हुई शुरुआत , जानिए कैसे उठा पाएंगे लाभ?
श्रीनगर। कोरोना की तीसरी लहर में राहत मिलने के साथ ही 2022 अमरनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई है । इस वर्ष भगवान शंकर के भक्त श्रीनगर से हेलिकॉप्टर सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। पर्यटन विभाग की तरफ से यह सुविधा श्रीनगर से नीलग्राथ और पहलगाम के लिए सीधा उड़ान भरेंगी। इसके साथ पहले के रूट में नीलग्राथ और पहलगाम से भी हेलिकॉप्टर सेवा जारी रहेगी।
वर्ष 2022 और 2023 के लिए पंजीकृत विमानन कंपनियों से निविदाएं मांगी
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने उपरोक्त रूटों पर वर्ष 2022 और 2023 के लिए पंजीकृत विमानन कंपनियों से निविदाएं मांगी हैं। हेलिकॉप्टर के नए रूट में श्रीनगर-नीलग्राथ-श्रीनगर और श्रीनगर-पहलगाम-श्रीनगर सेक्टर शामिल होंगे। बोर्ड की ओर से 15 मार्च तक निविदाएं मांगी गई हैं।
श्रीनगर रूट के लिए 30 लाख रुपये सिक्योरिटी जमा करनी होगी
पंजीकृत विमानन कंपनियों के पास न्यूनतम तीन लाइट हेलिकॉप्टर होने चाहिए। कंपनियों को श्रीनगर रूट के लिए 30 लाख रुपये सिक्योरिटी जमा करनी होगी। इसमें कंपनी को न्यूनतम पांच साल की उड़ानों का अनुभव होना चाहिए और उसके पायलटों को न्यूनतम पर्वतीय उड़ानों में 1500 घंटों का अनुभव होना जरूरी है।
इसी तरह पहले के रूट में लोअर पवित्र गुफा-नीलग्राथ और पहलगाम-पंजतरणी-पहलगाम के लिए भी हेलिकॉप्टर सेवा जारी रहेगी। इस रूट के लिए 25 फरवरी तक निविदाएं मांगी हैं।