भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में निकली भारी भर्ती, जल्द करें अप्लाई
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले दिए गए इन सभी महत्वपूर्ण बातों को ध्यान से अवश्य पढ़ें।
नई दिल्ली : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इसके लिए ITBP ने कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आगामी 5 जुलाई से शुरू होगी और 2 सितंबर 2021 को समाप्त हो जाएगी।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक ITBP GD Constable Recruitment 2021 के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप ‘सी’ में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के गैर-राजपत्रित और गैर-मंत्रालयी पदों के लिए 65 रिक्तियों को भरा जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
5 जुलाई – आवेदन शुरू होने की तिथि
2 सितंबर – आवेदन समाप्त होने की तिथि
योग्यता मापदंड
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इक्षुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इक्षुक उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इक्षुक उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रु. जमा करना होगा।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इक्षुक उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और विस्तृत मेडिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। सभी श्रेणी यानी UR / SC / ST / OBC उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 08 होंगे।
यह भी पढ़ें: भुज का एक्शन से भरपूर दूसरा ट्रेलर रिलीज, देखकर जाग जाएगा देश प्रेम