इलाहाबाद हाईकोर्ट में आरओ व एआरओ के लिए निकली भारी भर्ती, जल्द करें आवेदन
उम्मीदवार को इन पदों पर आवेदन के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर आगामी 16 सितंबर 2021 तक आवेदन करना होगा।
लखनऊ : सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है। प्रयागराज के इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समीक्षा अधिकारिक और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा जारी इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुवात आज ही से हो गई है।
उम्मीदवार को इन पदों पर आवेदन के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in व recruitment.nta.nic.in पर आगामी 16 सितंबर 2021 तक आवेदन करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस भर्ती परीक्षा का आयोयन राष्ट्री परीक्षा एजेंसी की ओर से किया जाएगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 411 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।
रिक्त पदों की संख्या:
समीक्षा अधिकारिक: 46
सहायक समीक्षा अधिकारी: 350
कंप्यटर असिस्टेंट:15
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने की इक्षा रखने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार कंप्यूटर साइंस में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए। वहीँ, टाइपिंग में उम्मीदवार की स्पीड प्रति मिटन 25 शब्द होनी चाहिए।
आयु सीमा:
आरओ व एआरओ – उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच मांगी गई है।
कंप्यटर असिस्टेंट – आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच मांगी गई है।
आवेदन शुल्क:
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 800 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के लिए 600 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया:
इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा जारी इन पदों पर उम्मीदवार का चयन उसके सीबीटी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
17 अगस्त 2021 : आवेदन शुरू होने की तिथि
16 सितंबर 2021 : आवेदन की अंतिम तिथि
यह भी पढ़ें: एसएससी ने जेएचटी परीक्षा के लिए जारी किया डिटेल्ड ऑप्शन फॉर्म, जानें कैसे होगा चेक