
बिहार के उत्तरी हिस्से में तेज आंधी पानी से मची तबाही, एक की मौत
बिहार में खराब मौसम ने एक आदमी की जान ले ली आपको बता दें कि बिहार के उत्तरी हिस्से में भारी तबाही देखने को मिली है भारी आंधी और बारिश ( Heavy rains ) के कारण कई इलाकों में तार पर पेड़ गिरने से बिजली गुल हो गई इससे लोगों को पानी की भी किल्लत झेलनी पड़ रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें की आंधी से सबसे ज्यादा तबाही पूर्वी चंपारण जिले में हुई है यहां तेज हवा से कई घरों के छप्पर उड़ गए वहीपताही प्रखंड की बोकानेकला पंचायत के अमरिया टोला गांव में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई। वज्रपात से उसकी पत्नी जख्मी हो गयी।

यह भी पढ़े : अब मोटापे को बोले बाय-बाय क्योंकि यह आयुर्वेदिक तरीके आपका मोटापा गायब कर देंगी
पश्चिमी चम्पारण और सीतामढ़ी व शिवहर में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं दरभंगा व समस्तीपुर में तेज हवा व बारिश ( Heavy rains ) से मौसम सुहावना हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो बिहार में तेज आंधी पानी के कारण आम व लीची के साथ केला को नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़े : अब मोटापे को बोले बाय-बाय क्योंकि यह आयुर्वेदिक तरीके आपका मोटापा गायब कर देंगी
वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के जीवधारा-मधुछपरा के बीच आंधी में इलेक्ट्रिक लाइन पर पेड़ की डाली गिर जाने से ट्रेनों का परिचालन सुबह नौ बजे तक बाधित रहा। अचानक मौसम के गड़बड़ा जाने से सीतामढ़ी जिले में आंधी-पानी से आम-लीची को काफी नुकसान पहुंचा है। कुछ इलाके में खेत में कटाई कर रखी गई गेहूं की फसल भींग गई। बारिश से एक जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर कच्ची सड़कों पर कीचड़ उत्पन्न हो गया है।