
बिहार में फिर से भारी बारिश की आशंका , मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट
पटना। बिहार का मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। इसके आसार आपको शनिवार की शाम में देखने को मिल सकता है। रविवार को हल्की कड़क के साथ हल्की बूंदाबांदी देंखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान लगाया है। शुक्रवार शाम को दिल्ली स्थिति केंद्र के मौसम विभाग की जारी रिपोर्ट में बताया गया कि 187 से 19 अक्टूबर के बीच बिहार में तेज बारिश का अनुमान लगाया गया। इस अवधि के चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।
बिहार के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा लगाए गए पूर्वानुमान में बताया गया है कि फिलहाल बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य हिस्से में कम दबाव का एक क्षेत्र बना हुआ है। इसका असर आसपास के इलाकों के मौसम में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग मुताबिक 16 अक्टूबर को पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल जिले में कुछ स्थानों पर जबकि शेष जिलों में एक से दो स्थानों पर बारिश के आसार हैं।