यूपी बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी, दिल्ली को झेलनी होगी गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक जल्द ही मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। पूर्वी यूपी बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे इलाकों में 11 से 14 अगस्त के बीच बारिश का अलर्ट जारी है।
लखनऊ : मॉनसून के आगमन के बाद लंबे समय तक बारिश के बाद देशभर का मौसम बड़ा ही सुहावना हो गया था। ठंडी हवाओं और बारिश के बीच गर्मी में गिरावट दर्ज की गई थी। पर लंबे समय से पहाड़ी इलाकों को छोड़कर कहीं भी बारिश का नामोनिशान नहीं था। पर अब सब यूपी-बिहार वालों के लिए खुशखबरी की बात है कि मौसम विभाग के द्वारा जल्द ही मौसम में बदलाव देखने को मिलने एलान किया गया है।
मौसम विभाग ने दिल्ली की गर्मी में अभी किसी भी प्रकार की कमी के आसार नहीं जताएं है। पर वहीं यूपी-बिहार सहित पूरे पूर्वोत्तर भारत में जल्द ही आने वाले दिनों में लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आपको बता दे कि देश के पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं जिसके चलते पहाड़ों की कई हिस्सों के टूटने से हालात बेकाबू होते जा रहे। और आगे भी यहां के 10 जिलो में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।
पर अभी कुछ दिनों तक लगभग 1 जून से 10 जून तक बारिश में कमी दर्ज की जाएगी जो 5 फ़ीसदी से भी कम होगी। दिल्ली की जनता को करीब 1 हफ्ते तक उमस भरे इस मौसम से जूझना ही पड़ेगा । साथ ही पूर्वी यूपी बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे इलाकों में 11 से 14 अगस्त के बीच बारिश का अलर्ट जारी है।
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: ओलंपिक मेडल जीतने वाले विवेक बनेंगे एमपी के DCP