![](/wp-content/uploads/2021/07/20_07_2021-rain_heavy_on_road-720x470.jpg)
Rajasthan के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: जयपुर समेत इन जिलों में हुई बारिश
Rajasthan: मानसून इस समय भारत के अलग-अलग राज्य में अपना कहर भरपा रहा है। राजस्थान में मॉनसूनी आफत ने लोगों जीवन अस्त-व्यस्त करके रखा हुआ है। लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। एक बार फिर राजस्थान मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए राज्य के 14 जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताते हुए इन जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया है।
राजस्थान के 14 जिलों में अति बरसात की आशंका है। राजधानी जयपुर समेत पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, अलवर, दौसा, झुंझुनूं व बीकानेर समेत कई जिलों में बीते शनिवार को जमकर बादल बरसे।
इन जिलों में हुई बारिश से यहां मौसम खुशगवार हो गया। चिपचिपाती गर्मी से परेशान लोगों ठंडक का अहसास हुआ।
बता दें कि शनिवार को सबसे अधिक वर्षा अलवर में 54MM (2 इंच) दर्ज की गई। वहीं राजधानी जयपुर में भी देर शाम कई जगह काफी बारिश हुई। जयपुर के टोंक रोड, अजमेरी गेट, रामगढ़ मोड़, जेएलएन मार्ग, आमेर, जलमहल, चारदीवारी, एमआई रोड, समेत कई जगह अति वर्षा हुई।
बरसात से पहले दिनभर बादल घेरे रहे और देर शाम हवा चलने के बाद बारिश के छीटें शुरू हो गई। रामगढ़ मोड़, चारदीवारी समेत कई इलाकों में सड़के जलमग्न हो गयी जिससे वहां की यातायात व्यवस्था कुछ देर के लिए ठप पड़ गई।
बीकानेर में काफी समय बाद बरसें बादल
शनिवार दोपहर बाद बीकानेर के शहरी क्षेत्र में जमकर बादल बरसें। बता दें कि बीकानेर में काफी समय बाद बरसात होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली।
कई क्षेत्रों में जलभराव से भी लोगों को दो-चार होना पड़ा। वहीं बीकानेर के सूरसागर में भी बारिश हुई। इसके अलावा कचहरी परिसर के आसपास तो बरसात की वजह से सड़कों पर जलजमाव की समस्या हो गयी।
14 जिलों में जारी अलर्ट
राजस्थान मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने जानकारी दी कि राज्य में 8 अगस्त को चित्तौड़गढ़,सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा,करौली, बारां, राजसमंद, टोंक, प्रतापगढ़, झालावाड़, उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर
जिलों में मूसलाधार वर्षा होने का अनुमान जताया है।
Rajasthan: ब्लूटूथ इयरफोन में हुआ जोरदार ब्लास्ट, 28 साल के युवक की मौत