राजस्थान में गर्मी ने ढाया कहर, मौसम विभाग ने राज्य के नौ जिलों में हिट वेव चलने की जताई संभावना
राजस्थान : राजस्थान में गर्मी कहर बरपा रही हैं. ऐसे में प्रदेशवासी गर्मी से बेहाल है. इसी बिच शुक्रवार को मौसम विभाग ने राजस्थान के नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही प्रदेश के सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में इस साल मई के माह में ही गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। मई की शुरुआत में ही तापमान 47 से 48 डिग्री रह सकता है।
इन जिलों में हिट वेव की मौसम विभाग ने जारी की संभावना
बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, जालोर, पाली, नागौर में हीट वेव चलने की संभावना जताई गई है। ऐसे में गर्मी से फिलहाल लोगों को राहत नहीं मिलेगी। हालांकि, अगले सप्ताह दो पश्चिमी विक्षोभ का असर रह सकता है। जिससे प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और आंधी चलने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के तापमान की बात करें तो सबसे अधिक गर्म धौलपुर रहा। धौलपुर का तापमान 46.6 डिग्री दर्ज किया गया है। उसके बाद सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर का 45.7 डिग्री दर्ज किया गया।
40 किलोमीटर प्रति रफ्तार से चलेगी हवा
मौसम केंद्र जयपुर ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, ” सप्ताहभर के दौरान दो पश्चिमी विक्षोभ रहेंगे। पहला 29 अप्रैल को असर दिखाएगा। जिसके चलते राजस्थान के कुछ इलाकों में तेज आंधी चलेगी और हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। लेकिन दूसरा पश्चिमी विक्षोभ चार और पांच मई को रहेगा। जिसके चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और आंधी का जोर रह सकता है। ऐसे में मौसम केंद्र जयपुर का कहना है कि पांच मई के बाद कुछ दिन तक तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है।”