![अजवाइन](/wp-content/uploads/2021/08/shutterstock_758761465-1024x683-1-720x470.jpeg)
हेल्थ : अजवाइन स्वास्थ्य के लिए है एक बेहतरीन चीज, यहां जानें इसके फायदे !
अच्छे स्वास्थ और घरेलु उपचार के लिए अजवाइन की अपनी अलग ही पहचान है, अगर आपको पेट समन्धी सम्स्याएं है और आप अँग्रेज़ी दवाईयों की गोलियां नहीं खाना चाहते तो ये जानकारी बिलकुल आपके लिए है।
अजवाइन के फायदे-
गैस से दिलाता है राहत:-
अजवाइन पेट की बिमारियो का एक रामबाण इलाज है। अगर गैस या बॉडी पेन है तो अजवाइन का पानी पिएं। अजवाइन के पानी से गैस और दर्द से निजात मिलेगी ।
पेट को साफ़ करता है अजवाइन का पानी:-
किसी महिला ने अगर बच्चा डीलीवर किया हो तो उसे अजवाइन के पानी का सेवन करना चाहिए। इस से पेट की
सफ़ाई होती है और शरीर को गर्मी मिलती है।
ब्लड सर्कुलेशन करता है बेहतर :-
अजवाइन का पानी पिने से ब्लड सर्कुलशन भी बेहतर होता है
वजन को नियंत्रित करता है अजवाईन:-
अजवाइन के सेवन से मेटाबॉलिज़्म अच्छे से काम करता है जिस से वज़न नियन्त्रित रहता है।
पिरीयड्स के दर्द से भी छुटकारा दिलाती है अजवाइन:-
माहवारी के दौरान गुन्गुने पानी में अजवाईन डाल कर पिए दर्द से निजात मिलेगा ।