बिहार के कटिहार जिले से हेडमास्टर द्वारा कक्षा चार की छात्रा से छेड़खानी का मामला आया सामने। यहां के पिपरी बहियार प्राथमिक विद्यालय में स्कूल के हेडमास्टर ने 12 साल की मासूम को अकेला पाकर छेड़खानी की, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हेडमास्टर को किसी तरह बचाया। पुलिस का कहना है कि हेडमास्टर के खिलाफ POCSO ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हेडमास्टर ने उठाया बच्ची के अकेले होने का फायदा।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/cbis-loose-action-is-angering-the-high-court/
साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हेडमास्टर ने छात्रा को कमरे में अकेला पाकर छेड़खानी शुरू कर दी और उसके गाल पर भी काटा। यह देख ग्रामीण भड़क गए और उसकी पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि हेडमास्टर पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है। हरकत से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल को घेर लिया, खुद को बचाने के लिए हेडमास्टर ने खुद को स्कूल के एक कमरे में बंद कर लिया।
कटिहार की ASP रश्मी ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही हेडमास्टर को पुलिस कस्टडी में रखा गया है, वहीं छात्रा का मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है। साथ ही उन लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है, जिन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया और मारपीट की।