RBI से मिली अनुमति, HDFC Bank अब जारी कर पाएगा नया क्रेडिट कार्ड
नई दिल्ली : प्राइवेट क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank को नए क्रेडिट कार्डों की बिक्री करने की मंजूरी मिल गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने करीब आठ महीने पूर्व एचडीएफसी बैंक को क्रेडिट कार्ड बेचने से प्रतिबंध लगाया था। RBI ने मंगलवार को एचडीएफसी बैंक पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है। बैंकिंग सूत्रों ने कहा कि हालांकि नई टेक्नोलॉजी की पहल शुरू करने पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में सबसे आगे है। दिसंबर में पिछले साल एचडीएफसी बैंक में रिजर्व बैंक ने बार-बार टेक्नोलॉजी संबंधी परेशानियों के बाद क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। SBI और ICICI ने इस मौके का जमकर लाभ उठाया। HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या जून में 1.48 करोड़ थी।
सूत्र के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक को क्रेडिट कार्ड पर लगे प्रतिबंध के हटाए जाने आई सूचना मिली है। बैंक के मौजूदा क्रेडिट कार्ड ग्राहक इस प्रतिबंध से प्रभावित नहीं हुए थे।
एचडीएफसी बैंक के मुख्य कार्यकारी तथा प्रबंध निदेशक शशिधर जगदीशन ने 17 जुलाई को कहा था कि आरबीआई जो सुधार चाहती है, उनमें से बैंक द्वारा 85% का अनुपालन पूरा कर लिया गया है। बैंक से अब प्रतिबंध हटाने के लिए गेंद अभी भी रिजर्व बैंक के पाले में है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस महीने की मौद्रिक समीक्षा नीति में जोर देते हुए कहा कि नियामक दिशानिर्देशों का अनुमति सुनिश्चित करने के लिए एचडीएफसी बैंक, मास्टरकार्ड तथा अमेरिकन एक्सप्रेस जैसी संस्थाओं के खिलाफ आरबीआई ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
देश में एचडीएफसी बैंक अब तक का सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला बैंक है तथा प्रतिबंध के बाद भी अपनी स्थिर स्थिति में बना हुआ है।