एचसीसी के सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
गोपेश्वर : उत्तराखंड(Uttarakhand) के गोपेश्वर के जोशीमठ विकासखंड के सेलंग गांव में जल विद्युत परियोजना का निर्माण कर रही एचसीसी(HCC) के सुपरवाइजर (supervisor) ने फांसी लगाकर सुसाइड(suicide) कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम(post mortem) के लिए भेज दिया. हालांकि , अभी तक सुपरवाइजर द्वारा की गयी आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़े :- चम्पावत उपचुनाव मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
कमरें की छत से लटकता मिला युवक का शव
जानकारी के अनुसार, ‘सरफरा आंचल बरौली जिला गोपालगंज बिह के दीपू कुमार सिंह (22) पुत्र सत्येंद्र सिंह एचसीसी कम्पनी में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत था। बीती शनिवार की रात जब दीपू के साथियों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला।तो उन्हें इस बात से चिंता हुई. इसके बाद जब साथियों ने जबरजस्ती दरवाजा खोलकर देखा तो कमरें में दीपू को छत पर रस्सी के सहारे लटका मिला।
आत्महत्या कारणों की जानकारी करने में जुटी पुलिस
जानकारी मिलने पर रात्रि करीब नौ बजकर 30 मिनट पर एचसीसी प्रशासनिक अधिकारी केवी सिंह ने जोशीमठ पुलिस(Joshimath Police) को घटना की दी। जिस पर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले का पंचनामा कर दिया गया है। पुलिस मृतक के आत्महत्या का कारण जानने के लिये मामले की जांच में जुट गई है।