इंग्लैंड में लगाया गया हवलदार ईशर सिंह नौ फुट लंबा बुत
ल्यूक पेरी द्वारा तैयार किया बुत देखने लोग पहुंचे इंग्लैंड
निया के महानतम युद्धों में शामिल सारागढ़ी युद्ध में शहीद हुए हवलदार ईशर सिंह का कांस्य से बना नौ फुट लंबा बुत इंग्लैंड में लगाया गया। सारागढ़ी फाउंडेशन की ओर से न्योता मिलने पर इंग्लैंड समारोह में शामिल होने गए फ़िरोज़पुर से गुरभेज सिंह टिब्बी ने जानकारी दी है। इंग्लैंड में लगाया गया हवलदार ईशर सिंह नौ फुट लंबा बुत |
गुरभेज सिंह टिब्बी ने बताया कि गुरु नानक सिख गुरुद्वारा वेडनसफील्ड व वाल्वर हैम्टन काउंसिल (इंग्लैंड) की ओर से सारागढ़ी युद्ध में शहीद हुए हवलदार ईशर सिंह का बुत लगाया गया है। ल्यूक पेरी द्वारा तैयार किया बुत देखने लोग पहुंचे इंग्लैंड।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/university-doors-opening-after-years/
वहीं फिरोजपुर में ऐतिहासिक सारागढ़ी गुरुद्वारा परिसर में सारागढ़ी युद्ध की 124वीं वर्षगांठ पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर युद्ध में शहीद 22 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वर्चुअल ढंग से नतमस्तक होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि इस मौके पर सारागढ़ी मेमोरियल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन और डिप्टी जनरल आफिसर कमांडिंग-कम-स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर वी मोहंती ने कहा कि यूनेस्को ने सारागढ़ी के युद्ध को दुनिया की आठ महान लड़ाइयों में शामिल किया था। उन्होंने बताया कि सारागढ़ी के युद्ध के स्मारक से संबंधित विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार है। इससे पहले गुरुद्वारा सारागढ़ी में श्री अखंड पाठ के भोग डाले गए।