Uttar Pradesh

Hathras Stampede: शंकर सेना ने आयोजित किया शांति पाठ, की घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना

करौली शंकर महादेव के निर्देशन में सरसैया घाट पर हुआ आयोजन

Hathras Stampede: करौली शंकर महादेव के निर्देशन और शंकर सेना के तत्वाधान में हाथरस हादसे में मृतकों की आत्मा शांति और घायल के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए कानपुर के सरसैया घाट पर गंगा किनारे शांति पाठ, हवन पूजन किया गया.  स्वामी मनोजानंद संत समाज द्वारा आयोजित शांति पाठ में सभी ने मिलकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र ठीक करने की विनती की गई. बता दें कि हाथरस में सत्संग में हुई भगदड़ के दौरान 121 लोगों की मृत्यु हो गई थी और तमाम लोग घायल हो गए थे.

वहीं शंकर सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा ने इस हादसे पर दु:ख प्रकट किया एवं गद्दा तट पर शंकर सेवा के साथियों संग प्रार्थना की एवं साथ ही यह कहा कि प्रशासन की जवाबदेही तय होनी चाहिए. जब प्रशासन को यह पता था कि 80 हजार लोगों को अनुमति दी गई है, तो उसी प्रकार से वहां सुरक्षा व्यवस्था करनी चाहिए थी.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला प्रदेश अध्यक्ष मीना द्विवेदी, मनोज तिवारी, सदन तिवारी, विनय वर्मा, आयुष द्विवेदी, अनूप शुक्ल, सर्वेश सिसौदिया, अनुराग सिंह, प्रसांन्त सिंह, अशोक शर्मा, बृजेन्द्र सिंह चौहान, अखंड प्रताप सिंह, वेद प्रकाश वर्मा, बाउवा गुप्ता, अशोक सेन डब्बू आदि उपस्थित रहे.

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: