हाथरस : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां आप अपने प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी हाथरस के सादाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि जयंत चौधरी 13 अक्टूबर को हाथरस दौरे पर रहेंगे। जयंत चौधरी के आने से पहले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में पूर्व राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी कुलदीप उज्ज्वल ने बताया कि जनसभा अनुशासनात्मक तरीके से आयोजित की जाएगी इसके लिए दो मंच तैयार किए जाएंगे।
जयंत के आने से पूरे प्रदेश के लोग उत्साहित
कुलदीप उज्जवल ने तैयारियों का जायजा लेकर पदाधिकारियों से बात की इस दौरान उन्होंने जनसभा को सफल बनाने के लिए गांव-गांव जाकर लोगों से आने के लिए कहा इसके लिए उन्होंने पदाधिकारियों और पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं की स्कोर जिम्मेदारी सौंपी। वही ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष जगपाल सिंह ने कहा कि हाथरस के सादाबाद में जयंत चौधरी के आने से केवल सादाबाद के ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लोग उत्साहित हैं।
कई सालों से सादाबाद सीट पर रालोद का कब्जा
गौरतलब है कि हाथरस की सादाबाद विधानसभा सीट जाटलैंड के नाम से मशहूर है। इतना ही नहीं इस सीट पर लगातार रालोद का कब्जा कई वर्षों से चला आ रहा है क्योंकि यह सीट जाट बाहुल्य सीट है। दो बार से यहां पर रालोद वापसी नहीं कर पाई है। 2012 में समाजवादी पार्टी तथा 2017 में बसपा के खाते में या सीट गई इसलिए रालोद एक बार फिर सादाबाद को कब्जे में लेने के लिए वहां की तैयारी कर रही है।