
हाथरस कांड :पॉक्सो एक्ट के तहत कोर्ट ने आरोपी को सुनाई फांसी की सजा
2019 में आरोपी ने नाबालिग युवती के साथ बलात्कार
हाथरस : प्रदेश के जनपद हाथरस में 2 साल पहले नाबालिग युवती के साथ बलात्कार और फिर हत्या करने के आरोपी को कोर्ट में सुनवाई के दौरान फांसी की सजा सुनाई। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान न्यायधीश ने पाक्सो कोर्ट संख्या 1 में आरोपी पर जुर्माना लगाते हुए मृत्युदंड की सजा दी। गौरतलब है कि 2019 में आरोपी ने नाबालिग युवती के साथ बलात्कार करने के बाद केरोसिन आयल डाल के जला दिया था बाद में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार मोनू ठाकुर ने अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ मिलकर युवती के घर में हमला बोला था। साथी उसके साथ बलात्कार किया और विरोध करने पर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया।
बता दें कि यूपी के पिता के द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था पॉक्सो एक्ट के तहत हाथरस जिले में पहला मामला है जिसे कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है।