
हरियाणा के मानेहरु व लोहारू क्षेत्र कोरोना विस्फोट , सामने आए इतने मामले
भिवानी। कोरोना पूरे देश मे तीसरी लहर के साथ अपना खहर बरपा रहा है। ऐसे हरियाणा के जिला भिवानी में ग्रामीण क्षेत्र लोहारू और मानेहरु में कोरोना का कहर देंखने को मिल रहा है। दोनों क्षेत्रों में कोरोना के 36 – 36 संक्रमित मामले दर्ज किए गए है। इसके साथ रोजाना नए मामले सामने आ रहे है। जिसकी वजह से इन दोनों ही क्षेत्रो को हॉट स्पॉट बना दिया गया है।
प्रदेश में यदि कोरोना की वर्तमान स्थिति की बात करें तो अब तक 474 मामले दर्ज किए गए है। इनमें से शहरी क्षेत्रो से 294 हैं वही ग्रामीण क्षेत्र से 280 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही चौकाने वाली बात ये भी है कि कोरोना के सबसे अधिक केस गांव मानेहरू, लोहारू पीएचसी के हैं। इसके साथ ही दूसरे नंबर पर गांव धनाना सीएचसी में 35 सक्रिय है तो तोशाम क्षेत्र में 22 मरीज कोरोना के एक्टिव हैं। बवानीखेड़ा की जमालपुर सीएचसी में 17 केस कोरोना के एक्टिव हैं।