सब जूनियर नेशनल चैंपियनिशप में हरियाणा की टीम ने मारी बाजी, झारखंड की टीम को 2-0 से दी मात
हिसार : हाकी की सब जूनियर नेशनल चैंपियनिशप में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरते हुए, जीत की बाजी मारी है. हरियाणा की बेटियों ने सब जूनियर नेशनल चैंपियनिशप में लगातार चौथी बार चैंपियन का खिताब जित हरियाणा का गौरव बढ़ाया है.मणिपुर के इम्फाल में आयोजित 12वीं हाकी इंडिया सब जूनियर नेशनल महिला हाकी चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटियों ने पूर्व उपविजेता झारखंड की टीम को फाइनल मुकाबले में 2-0 के स्कोर से पराजित कर चैंपियन का खिताब हासिल किया।
ये भी पढ़े :- तलाक की सुनवाई पर कोर्ट पहुँचे भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह, पत्नी ने लगाया ये आरोप
सीनियर हाकी कोच आजाद सिंह मलिक के मार्गदर्शन में टीम ने नेशनल चैंपियनशिप में सभी टीमों को एक तरफा पराजित कर अपनी खेल प्रतिभा का दबदबा बनाए रखा और विजेता बने। 11 मई से 22 मई तक हुई चैंपियनशिप में टीम में बतौर प्रबंधक पूजा मलिक साथ रही। टीम वीरवार को हिसार पहुंचेगी। हरियाणा कृषि विश्वविद्याल (एचयूए) के मैदान पर टीम का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़े :- UP Budget 2022-23: किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में देश में प्रथम स्थान पर उत्तर प्रदेश – वित्त मंत्री
कप्तान सावी सहित हरियाणा महिला हाकी टीम में 18 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ी हिसार की शामिल थी। हरियाणा की टीम की कप्तान सावी के पास था। सावी ने इस टूर्नामेंट में बेहतर नेतृत्व के साथ साथ हाकी से भी मैदान में बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपनी टीम को विजेता बनाने में अहम रोल अदा किया। टीम में 8 खिलाड़ी सोनीपत जिले के थे। यानि हिसार और सोनीपत दोनों टीमों के खिलाड़ी हरियाणा की टीम में शामिल हुआ और मणिपुर में टीम को चौथी बार चैंपियन बना दिया।
हरियाणा टीम का ऐसे रहा जीत का सिलसिला फाइनल –
उपविजेता झारखंड से 2-0 के स्कोर से मैच जीता।
सेमीफाइनल – मध्यप्रदेश से 8-0 के स्कोर से जीते।
क्वार्टर फाइनल – मिजोरम से 4-1 के स्कोर से जीते।
पुल ए के मैच – वेस्ट बंगाल से 7-0 से जीते।
पुल ए के मैच – जम्मू कश्मीर से 13-0 से जीते।