हरियाणा : दो लाख बेरोजगारों के लिए रोजगार देने की बनाई गई योजना
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, हिसार, पानीपत, महेंद्रगढ़, सोनीपत समेत राज्यभर के निजी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के ज्यादा मौके देने के लिए हर साल 200 रोजगार मेले के आयोजन का लक्ष्य रखा है।
राज्य के प्रत्येक जिले में इसके तहत जिला रोजगार कार्यालय ने प्रति तिमाही कम से कम एक रोजगार मेला अथवा प्लेसमेंट ड्राइव को चलाया जाएगा। यह काम जिला रोजगार अधिकारियों के लिए जरूरी होगा। इससे प्रत्येक वर्ष कम से कम दो लाख लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा रोजगार देने का लक्ष्य पूरा हो सकेगा।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने श्रम और रोजगार मंत्री होने के नाते युवाओं को रोजगार देने की स्कीम की समीक्षा की। सरकार द्वारा निजी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए एक नए रोजगार पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस बार कोविड-19 की वजह से पैदा हुई स्थिति को लेकर जाब फेयर नहीं हो पाया था, रोजगार विभाग ने जिसकी वजह से विभागीय पोर्टल पर आनलाइन जाब फेयर मोडयूल का संचालन किया है।
दुष्यंत चौटाला के मुताबिक राज्य के 50 हजार मेधावी युवाओं को राज्य की सरकारी नौकरियों के साथ-साथ केंद्र सरकार के कर्मचारी चयन आयोग, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, भारतीय रेलवे सहित केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की नौकरियों के लिए सबल बनाने के लिए फ्री आनलाइन कोचिंग की शुरुआत की गई है। सक्षम पोर्टल पर युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए आनलाइन कोचिंग का प्रवधान है।
प्रशिक्षण हरियाणा स्किल डेवलेपमेंट मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा नालेज कारपोरेशन लिमिटेड, हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय, तकनीकी शिक्षा विभाग, हारट्रोन और हरियाणा पर्यटन निगम लिमिटेड के माध्यम से दिया जाएगा। इतना ही नहीं, कौशल प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण प्रदाता, प्रशिक्षुओं की नियुक्ति के लिए भी सहायता करेगा।