बिना प्लेट के गाड़ी चलाने वालों को लेकर सख्त हुई हरियाणा पुलिस, होगी ये कार्रवाही
हरियाणा । हरियाणा के सिरसा में बिना प्लेट के सड़कों पर गाडी दौड़ने वाले सावधान हो जाए। क्योंकि सिरसा ट्रैफिक पुलिस बिना प्लेट के गाडी चलाने वालों को लेकर सख्त रुख इख्तियार करने वाली है। जिसके चलते अब बिना प्लेट की गाडी चलाने वालों को चालान काटा जाएगा। जनवरी से दिसंबर 2021 तक के ट्रैफिक चालान में दर्ज आंकड़ों के अनुसार 1501 वाहन चालक ऐसे भी पाए गए हैं, जो निर्धारित गति से तेज वाहनों को दौड़ा रहे थे। इन वाहन चालकों पर जुर्माना कर दिया गया है तथा कुछ के तो ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। एक साल की अवधि के दौरान दुपहिया वाहन पर तीन सवार होने पर 750 लोगों पर कार्रवाही कि गयी।
स्टंट बाजों पर भी कसा गया शिकंजा
इसके साथ ही सड़क पर बिना वजह से ब्रेक लगाने वालों पर भी कार्रवाही की गई। इसको लेकर 2746 लोगों का अब तक चालान काटा गया है। वही इसमें वो लोग भी शामिल है जो रोड पर चलते हुए स्टंट करते है। पुलिस ने 5317 के गलत दिशा में वाहन चलाने के चालान भी किए हैं जो सिरसा में चालान का एक बड़ा आंकड़ा है।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों का कटा चालान
इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालो का चालान किया गया। इसमें लगभग 75 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं , जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे। पुलिस निर्देशों की अवमानना के मामले में भी चालान हुए हैं। 94 ऐसे वाहन चालकों को इस नियम के तहत चालान का सामना करना पड़ा है।